माननीय मुख्य मंत्री का वह स्वप्न 2025 मे उत्तराखंड नशा मुक्त,, क्या बाकई पूरा होगा,, हालात इतने नाजुक हैँ की धन की लालसा मे युवाओं के भविष्य को पूरी तरह से चौपट करने मे शराब माफियाओ ने एक मुहिम चला रखी है,,जिसमें खास कर बहुत पुराने दवंग शराब माफियायों के साथ साथ शराब ठेके के भी लोग शामिल होने की खबरे आ रहीं है, लोगों की माने तो इस कार्य मे पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे मे है,, यह कार्य वर्षो से चल रहा है,, अभी कुछ दिनों पूर्व प्रशासन द्वारा चमगादड़ टापू पर झुग्गी झोपड़ी हटाने पर शराब माफियायों की तबियत कुछ अस्वस्थ नजर आ रही थी लेकिन कुछ ही दिनों बाद उनकी सेहत मे काफ़ी बदलाव देखने को मिला है,,!