थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी (1) फरमान पुत्र जगडू (2) समीर पुत्र आबिद उर्फ बगला (3) साहिल पुत्र सलीम (4) फईम पुत्र समीम निवासी गण सिकरोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा बंजारो के बाग ग्राम सिकरोडा गौकशी की जा रही है।
इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर जाना किन्तु मौके से आरोपी फरार हो गए तथा मौके से 200 किलो गौ मांस मय गौकशी उपकरण बरामद हुआ जिस पर फरार आरोपियों के विरूद्व थाना हाजा पर 26/25 उ0गो0सं0अधि0 पंजीकृत कराया गया था।
तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया
थाना भगवानपुर पुलिस की गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अपराधियो की तलाश/गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मे मामूर थे तो टीम को मिली तो उक्त सूचना पर दिनांक 30/1/25 को वांछित आरोपी फईम पुत्र समीम निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को सिकरोडा पुल से पकड़ा गया।
