• Fri. Jan 30th, 2026

नशे की लत पूरा करने के लिए वाहन चोरी की दुनिया में रखा था कदम जानिए कौन

Byadministrator

Jan 29, 2025

*कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का शानदार नेतृत्व, हरिद्वार पुलिस की धमाकेदार सफलता*

*कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के निकल रहे सार्थक परिणाम*

*जिला हरिद्वार पुलिस कप्तान के सधे नेतृत्व में खेल रही है ताबड़तोड़ पारी*

*चोरी की 08 मोटरसाइकल और 01 स्कूटी बरामद*

*जाल बिछाकर की गई धरपकड़ के दौरान गिरफ्त में आए वाहन चोर गैंग के 04 सदस्य

थाना सिड़कुल पर दिनांक 27.01.25 को वादी रिषभ पुत्र हरिश चन्द्र निवासी महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार की चोरी मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पजींकृत अभियोग व अन्य वाहन चोरी के अभियोगों के अनावरण में जुटी हरिद्वार सिड़कुल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सक्रिय वाहन चोर गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की।

दर्ज मुकदमों में चुराए गए वाहनों की रिकवरी एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए थाना सिड़कुल में गठित पुलिस टीम ने स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाकर घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाले। लगातार प्रयासों के क्रम में टीम ने छापेमारी करते हुए गिरोह के 04 सदस्यों को पकड़कर उनकी निशांदेही पर 08 मोटर साइकिलें व 01 स्कूटी बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपित से पूछताछ करने पर सामने आया कि इस गिरोह के सदस्य नशा करने के आदी हैं और अपने नशे की जरुरतों और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बरामद वाहनों में से 07 के संबंध में थाना सिड़कुल में मुकदमें पंजीकृत हैं। अन्य 02 के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ इस बड़ी कार्यवाही पर स्थानीय जनता द्वारा सिड़कुल पुलिस की प्रशंसा करते हुए हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *