• Fri. Jan 30th, 2026

सभासद बने मुंगेरी लाल रख लिया पी ए लोगों से सम्पर्क समाप्त ,! हास्य लेख,,!

Byadministrator

Jan 28, 2025

 

सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीते हुये सभासद द्वारा पी ए रखने एवम खुद फ़ोन रिसीव ना करने की चर्चा जोरो पर है, यह बात आग की तरह जनपद हरिद्वार मे फ़ैल गईं,,25 जनवरी को मतगड़ना के तुरंत दो दिन बाद एक महाशय ने सभासद जी को फ़ोन किया तो फ़ोन सभासद की जगह उनके पी ए ने रिसीव किया और कहा की अभी बात नहीं हो सकती,, फ़ोन करने वाले की यह बात सभी को चौकन्ना करने के लिये काफ़ी थी,, लेकिन हास्य प्रद भी थी,, लोगों की हंसी नहीं रुक रही थी,, कुछ लोगों ने कहा कि यह बात बेहद शर्मनाक है,, लेकिन गलती सभासद की नहीं नहीं थी,, वल्कि उनके साथ लगे लोगों ने उन्हें चुनाव जीतने के बाद बड़े बड़े ख्वाब दिखा दिए,, कि भाई जब सारी जनता ही तुम्हारे साथ है तो फिर अब आपको सांसद बनने से कोई रोक ही नहीं सकता,, बस फिर क्या था, वे देखने लगे मुंगेरी लाल के सपने और फ़ौरन बन गए सांसद पलक झपकते पी ए का अवतार हो गया,, सभसद हो तब फ़ोन रिसीव करें वो तो सांसद थे ना,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *