मीडिआ की एक टीम अचानक ही चेयरमैन प्रत्याशी महेश राणा के चुनावी कार्यालय में पहुंची और प्रत्याशी से मिलने की इक्षा जाहिर की,, लेकिन वहां पर मौजूद एक अवस्थी जी ने मीडिआ को ही खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी,,कहने लगे कि चेयरमैन प्रत्याशी अभी मीटिंग में हैँ,,, आप लोगों को खाना खाना है तो खा लो,,,
कहा कि पत्रकारों के पास कोई काम नहीं है फर्जी आईडी लिए घूमते रहते हैँ,,
अवस्थी जी पत्रकारों से काफ़ी नाराज दिख रहें थे,, लेकिन वहां पर उपस्थित पत्रकार चुपचाप सुनते रहे,,
कुछ देर बाद अवस्थी जी भट्टाचार्य की तरह नवोदय नगर और शिवालिक नागर का गणित बताने लगे बोले हमारे प्रत्याशी हर जगह से निकल रहे है,,
