उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा अधिकृत शिवालिक नगर नगर पालिका से चेयरमैन पद के प्रत्याशी जसवंत सिंह बिस्ट ने मीडिया से रूबारू होते हुये बताया कि भाजपा, और कांग्रेस पार्टियों से अब जनता ऊब चुकी हैँ क्यों कि आये दिन होने वाले घोटाले भी जनता की जुबान पर हैँ,,
उन्होंने कहा की अब जनता बदलाव चाहती है,,
जगह जगह गंदगी के अम्बार, टूटी सड़के,, नालियाँ खुद ही गलत व्यवस्था की पोल खोल रहीं हैँ,,
साथ ही उन्होंने कहा की मुझे जनता का भारी समर्थन मिल रहा है मै जीतने के बाद वे सभी कार्य करूँगा जो जनता चाहती है,,
जसवंत बिस्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए आंदोलन कारियो ने जो बलिदान दिए हैँ उनके सपने पूरे करूंगा,,