नगर पंचायत पाडली गुज़र पनियाला से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सुनीता सिंह पत्नी चौधरी सुरेंद्र सिंह चेयरमैन ने कि समस्त नगर वासियों से वोट की अपील कहां विकास किया है विकास करेंगे आप सभी का सम्मान करेंगे आप सभी क्षेत्रवासी का जो प्यार हमेशा मुझे मिला है मैं आपका आभारी हूं और मैं वादा नहीं विकास कर दिखाऊंगा सभी के सहयोग से इस नगर पंचायत में भरपूर विकास करूंगा आप सभी का आशीर्वाद अगर मुझ पर ऐसे ही बना रहा तो मैं नगर पंचायत में हर वह कार्य करूंगा जिसका नगर पंचायत के लोगों को आवश्यकता है शिक्षा चिकित्सा एवं जल निकासी की समस्या एवं सड़कों की सफाई क्षेत्र का सौंदर्य करण और जो भी कार्य है नगर पंचायत में होने हैं आप सभी के सहयोग से पूरे करने का काम करूंगा आप सभी से अपील है कि सभी आने वाली 23 जनवरी को जब आप अपना कीमती वोट देने जाए तो केतली पर मोहर लगाकर मेरी पत्नी सुनीता सिंह को भारी मतों से विजय बनाएं मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा आपका भाई आपका बेटा चौधरी सुरेंद्र सिंह चेयरमैन नगर पंचायत पाडली गुज़र पनियाला
