जिस तरह से वार्डनंबर 07 की महिला शक्ति ने बड़े भाई सरोज कुमार जी के समर्थन में अपना पूर्ण समर्थन दे रही हैं वह बहुत ही काबिले तारीफ है,,,
हर गली मुहल्ले में केवल सरोज कुमार जी के विजयी होने के नारे गूँज रहे हैँ,, छोटे छोटे बच्चे भी सरोज कुमार जी जिंदाबाद बोल का विजय का संकेत दे रहे हैँ,,,
क्यों कि नारी शक्ति से ही ब्रम्हांड की रचना हुईं इतिहास में नारी को लेकर भीसण युद्ध हुये, नारी के बिना मानव जीवन नीरस होता हैँ,,,
नारी शक्ति का कहना है कि इस बार वार्ड नंबर 07 की जनता ने अपने मन में ठान लिया है कि हम अपने बड़े भाई सरोज कुमार जी को अपना बहुमूल्य मत देकर भारी मतों से विजय बनाएंगे,
वार्ड नंबर 07 की जन जन की एक ही पुकार सरोज कुमार जी अब की बार, के नारों से टिहरी विस्थापन शिवालिक नगर गूँज उठा,,,
नारी शक्ति ने प्रण किया है कि आने वाली 23 तारीख को हाथ के पंजा के निशान पर मोहर लगाकर सभासद प्रत्याशी बड़े भाई सरोज कुमार जी को भारी मतों से विजय बनाएंगे,,,
