बागपत के ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर 1 अगस्त से 3 अगस्त तक लगने वाले मेले को लगवाने में जुटा प्रशासन—— बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, बागपत एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने कावड़ मार्गों का किया निरीक्षण—–सभी मार्गो को तत्काल गड्ढा मुक्त कराने के दिए आदेश—– कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के अधिकारियों को दिए आदेश-,कावड़ मार्गो पर पानी की व्यवस्था और बिजली की व्यवस्था के जिला पंचायत मुख्य अधिकारी को दिए निर्देश—– महाशिवरात्रि लाखों कावड़िया बागपत के ऐतिहासिक पुरा महादेव मंदिर पर करते हैं जलाअभिषेक