पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन व सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया मोहर्रम जुलूस मार्ग व करबला स्थान का निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश,अवगत कराना है कि आगामी मोहर्रम त्यौहार को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून वं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 02.07.2024 को पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह महोदय व सिटी मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप महोदय द्वारा पुलिस बल तथा स्थानीय लोगों के साथ नगर क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस मार्ग तथा करबला स्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता कर सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान-प्रदान किया गया तथा सभी से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, आपसी प्रेम, भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाने, जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकालने, ताजिए निर्धारित ऊंचाई तक ही रखने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल पुलिस व जिला प्रशासन को अवश्य सूचित करने की अपील करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान थानाध्यक्ष कोतवाली नगर श्री अक्षय शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे