जनपद मुजफ्फरनगर की जिला कारागार में आज मुनिराज स्वामी नयन सागर जी महाराज जिला कारागार जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के निमंत्रण पर आज कारागार में पहुंचे जहां मुनिराज जी का जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा व जेलर राजेश कुमार सहित स्टाफ ने भव्य स्वागत अभिनंदन किया जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को मुनिराज नयन सागर जी महाराज ने आशीर्वाद दिया वहीं जेल परिसर में बरसात में ही हजारों बंदियों को मुनिराज जी महाराज ने अपने प्रवचनों से सरोबार कर दिया नयन सागर जी महाराज ने कहा कि जेल के अंदर कोई भी बंदी अपनी खुशी से नहीं आता है कहीं ना कहीं कोई परिस्थिति वश कोई घटना हो जाती है चाहे वह आक्रोश में हो क्रोध में हो या लालच के वशीभूत हो तो ही बंदी जेल के अंदर आ जाता है जेल में आकर कोई भी बंदी खुश नहीं होता है लेकिन आज मैं सभी बंदियों को अपना आशीर्वाद दे रहा हूं कि भले ही कुछ पल के लिए आप लोग खुश हो मुस्कुराए और अपनी सारी चिंताएं तनाव दूर कर दे और जब धार्मिक प्रवचन खत्म हो जाए तो जब आप अकेले में हो तो सोचे कि आपने क्या अच्छा किया है क्या बुरा किया है और अपने पाप कर्मों को दूर करके जेल से बाहर जब निकलेंगे तो आपको अलग ही अनुभूति होगी मेरा आशीर्वाद बंदियों के लिए है कि वह सभी लोग जरूर अच्छे से अच्छा कार्य करें जिससे उनकी सजा कम हो और वह जेल से निकलकर अपने परिवार के बीच पहुंचे अपनी बहनों के साथ रक्षाबंधन का आने वाला त्यौहार मनाये दीपावली मनाएं अन्य त्योहार मनाए और घर परिवार में अपने परिवारों के साथ मिलजुल कर रहे जेल में आकर कभी भी कोई खुश नहीं होता है आज जब मैं जेल आया हूं तो मैं पहला इंसान हु की मैं बहुत खुश हूं कि मैं जेल आया हूं और बंदियो को जो मेरे बच्चे सामान हे उनके बीच पहुंचा हूं और उनको कुछ ज्ञान दे सकूं इसलिए मैंने आज आपके बीच पहुंचकर धार्मिक प्रवचन कहे है मेरा सभी बंदियों से यही आग्रह है कि वह जब अपनी सजा काटकर जेल से बाहर निकले तो जेल की जमीन छूकर बाहर निकले जेल से और जीवन में यह सोचकर जेल से बाहर निकले कि अब में अच्छे कार्य करूंगा और आइंदा कभी ऐसा काम नहीं करूंगा जिससे मुझे कष्ट झेलना पड़े और जेल में आना पड़े नयन सागर जी महाराज ने जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा जेलर राजेश कुमार डिप्टी जेलर मेघा राजपूत सहित अन्य को सभी को पूरे स्टाफ को अपना आशीर्वाद दिया वहीं नयन सागर जी महाराज ने अपने हाथों से लिखी हुई एक शुभकामनाएं पत्र जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के जेल के लिए किए हुए विकास कार्यों को लेकर दिया और उनकी जमकर बड़ाई की वही जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने नयन सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया और कहा कि मैं बड़ा सौभाग्यशाली हूं की नयन सागर जी महाराज जिला कारागार में आए हैं और बंदियो को धार्मिक प्रवचन से अभिभूत किया है वही मैं आग्रह करता हूं कि जब भी नयन सागर जी महाराज मुजफ्फरनगर में प्रवास करें तो जिला कारागार में जरूर हम लोगों के बीच आए जिससे हमें उनका आशीर्वाद मिले वहीं जैन समाज के उद्योगपतियों राजेश जैन सुनील जैन नावले वाले टोनी जैन विप्लव जैन रोहित जैन ने जेल अधीक्षक सहित जेलर डिप्टी जेलर को पटका और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं नयन सागर जी महाराज ने और जैन समाज के प्रमुख जनों ने बंदियों को अपने हाथों से फलाहार का प्रसाद भेंट करके उन्हें प्रसाद वितरण किया जिला कारागार में आज नयन सागर जी महाराज ने कारागार में किए विकास कार्यों को देखा और जमकर तारीफ की और अपना आशीर्वाद जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को दिया 3 साल पूरे होने पर भी नयन सागर जी महाराज ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की नयन सागर जी महाराज द्वारा सुनाए गए धार्मिक प्रवचनों को सुनकर बंदियों की आंखों में आंसू आ गए सभी ने नयन सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया धार्मिक प्रवचन कार्यक्रम में जैन समाज के प्रबुद्ध जैन समाज के लोग मौजूद रहे
वही कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता विकास बालियान भी मौजूद रहे और महाराज जी का आशीर्वाद लिया