स्वच्छ – हरिद्वार प्रोजेक्ट अगले चरण के लिए भागीदारों के लिए प्रचार प्रसार कार्यशाला का आयोजन, 5जुलाई 2024 को प्रोजेक्ट स्वच्छ के प्रथम चरण के पूरे होने के अवसर पर प्रचार कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यकम में सरकारी अधिकारीगण, क्षेत्रीय संस्थानों के प्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक, कूड़ा प्रबंधन विशेषज्ञ, क्षेत्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि समुदाय के बल्क वेस्ट जनरेटर और समुदाय के लोगों ने आकर इस परियोजना को आगे बढ़ाने हेतु आपसी सहभागिता के लिए विभिन्न सुझावों को साझा किया गया।स्वच्छ परियोजना नगर निगम हरिद्वार के साथ मिलकर काम कर रही है। इस परियोजना को रौश फार्मास्यूटिकल इंडिया सीएसआर का समर्थन प्राप्त है और इसे सेंटर फॉर एन्वायरमेंट एजूकेशन और क्राउन ऐजेंट द्वारा लागू किया गया है। इसके अंतर्गत, नगर निगम हरिद्वार द्वारा चुने गए बड़े कचरा उत्पन्न करने वाले स्थानों में बायो कंपोस्टर का उपयोग करके गीले कचरे का सही तरीके से निपटान किया जा रहा है और उसी परिसर में खाद बनाई जा रही है। यह हरिद्वार को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में मदद करेगा।इस कार्यशाला की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई। कार्यक्रम में कूड़े गाड़ी बजने वाले गानों और स्वच्छ परियोजना के तहत बनाए गए वीडियो को सहायक नगर आयुक्त श्रीमती अंकिता जोशी, हरित ऋषि श्री विजयपाल बघेल, और श्री जगदीश पाहवा द्वारा लॉन्च किया गया। इस कार्यशाला में स्वच्छ परियोजना के अंतर्गत पिछले 1 साल में किए गए कार्यों को दिखाया गया और आगे की योजनाओं पर चर्चा की गई। एक पैनल डिस्कशन भी आयोजित किया गया जिसमें परियोजना को और बेहतर बनाने के लिए चर्चा की गई और प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए।सभी डेलिगेट्स ने पर्यावरण के प्रति अपने क्षेत्र में हो रहे कार्यों और ठोस कचरा प्रबंधन के बेहतर सुझावों पर चर्चा की। हरित ऋषि श्री विजयपाल बघेल ने अपने भाषण में पर्यावरण के प्रति हो रहे कार्यों की सराहना की और हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।सहायक नगर आयुक्त श्रीमती अंकिता जोशी ने नगर निगम के सहयोग से हो रहे कार्यों की जानकारी दी और परियोजना को और बेहतर करने के लिए आपसी सहयोग का आग्रह किया। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों से सहयोग की अपील की और विभिन्न शहरों में हो रहे कार्यों की जानकारी दी।अंत में, सभी प्रतिभागियों ने हरिद्वार में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए। बेहतर कार्य करने वाले स्वच्छता चैम्पियंस को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और सभी ने स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में हरित ऋषि विजयपाल बघेल, जगदीश पाहवा, जीजीआईसी की प्रधानाध्यापक श्रीमती पूनम, शिक्षक अनु सिंह, गुरुकुल कन्या की श्रीमती संगीता मदन, पीरामल फाउंडेशन के श्री हरजिंदर सिंह, वैशाली शर्मा, जूस कंट्री के दीपक गर्ग, राजेंद्र सैनी, राहुल जी, रामकृष्ण सेवा आश्रम के सूरज जी, और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि और अन्य बल्क वेस्ट जनरेटर के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में कुल 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।