• Sun. Sep 8th, 2024

पतंजलि के अनुसंधानों ने देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है जानिए कौन

Byadministrator

Jun 21, 2024

 

 

पतंजलि अनुसंधान ने खोजी विश्व के लिए एक नई वनस्पतिउत्तराखण्ड के हिमालयी क्षेत्र यमुनोत्री में एक ऐसा पौधा पाया गया है जो आज तक विश्व के लिए अज्ञात था, जिसे कैम्पेन्यूला डेन्सीसिलिएटा के नाम से पहचाना गया, जिसका फूल बैंगनी रंग और आकृति घण्डाकार थी। पतंजलि की रिसर्च टीम द्वारा जब गहन अनुसंधान किया गया तो यह पाया कि यह पौधा पूरे विश्व में अभी कहीं भी नहीं मिलता है।

आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि के इस अनुसंधान को न्यूजीलैण्ड के विश्व प्रसिद्ध वनस्पति अनुसंधान जर्नल फाइटोटेक्सा (Phytotaxa) के द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसे क्यू बॉटनिकल गार्डन, यू.के. द्वारा अंतर्राट्रीय पादप नाम सूची (IPNI) में सम्मिलित किया गया।

पतंजलि के अनुसंधानों ने देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *