• Sun. Dec 22nd, 2024

मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुक्क रिफिल गैस योजना जानिए

Byadministrator

Jun 21, 2024

प्रदेश की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रेखा आर्या द्वारा विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ धान खरीफ-खरीफ सत्र 2023-24 व रबी विपणन सत्र 2024-25 के लक्ष्य एवं खरीद की स्थिति, मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के अन्तर्गत नमक वितरण के शुभारम्भ की स्थिति, मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुक्क रिफिल गैस योजना, समस्त जिलों में वर्षाकाल हेतु अग्रिम खाद्यान्न के प्रेषण की स्थिति, चारधाम यात्रा में विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही का विवरण तथा अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। खाद्य मंत्री ने कहा कि कार्डधारकों को निर्बाध रूप से राशन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुक्क रिफिल गैस योजना के तहत वर्ष 2023-24 हेतु सभी अन्त्योदय कार्डधारकों को गैस रिफिल प्राप्त हुई है। मंत्री ने कहा कि अन्त्योदय कार्डधारकों को निःशुक्क रिफिल गैस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से कार्डधारकों को जल्द ही प्राप्त हो इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में अन्त्योदय व पीएचएच कार्डधारकों को प्रति कार्ड एक किलो पोषणयुक्त आयोडाइड नमक राशन विक्रेताओं के माध्यम से देने की योजना जल्द ही लागू की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्डधारकों की अपेक्षा के अनुरूप फीडबैक के आधार पर पोषण किट दिये जाने के संबंध में योजना बनाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। मंत्री ने सभी जिलों में वर्षाकाल हेतु अग्रिम खाद्यान्न के प्रेषण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि अगस्त माह तक सभी राशन डीलरों के पास राशन की पर्याप्त उपलब्धता हो उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्डधारकों एवं राशन विक्रताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करने पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए।मंत्री ने कहा कि जनहित योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु खाद्य विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार के विभिन्त माध्यमों का उपयोग कर योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करें, जिससे योजनाओं को प्रारम्भ करने का मूल उद्देश्य साकार हो सके। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, खाद्य, एल0 फनई, आयुक्त, खाद्य, बृजेश संत, अपर सचिव, खाद्य, रूचि मोहन रयाल, अपर आयुक्त, खाद्य, पी.एस. पांगती एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *