भारतीयों को अपनी संस्कृति नही भूलनी चाहिए-आलोक कुमार पांडेय
हमीरपुर। योगी आदित्यनाथ युवा ब्रिगेड मुस्करा मंडल की एक बैठक संस्कार धाम गेस्ट हाउस विंवार में रखी गई।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष आलोक कुमार पाण्डेय रहे ।बैठक की अध्यक्षता जिला मंत्री राजेन्द्र सिंह एवम् ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार द्विवेदी ने की । 22 मार्च को नगर मुख्यालय हमीरपुर में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में निकलने वाली विशाल शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई ।बैठक में सुनील अग्रवाल को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।तथा हिन्दू नव वर्ष पर सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार ब्यक्त किये। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज समाज अपने भारतीय परम्परा को विस्मृत करता जा रहा है ।और पश्चात संस्कृति को अपना रहा है । अतः हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि अपनी संस्कृति को ना भूले ।और समय समय पर जनजागरण के माध्यम से समाज को भी जागरूक करने का कार्य करते रहना चाहिए ।वही मुकेश कुमार द्विवेदी जी ने कहा कि आज समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयास कर समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया जाए। हमीरपुर नगर अध्यक्ष विनय कुमार सिंह चंदेल महामंत्री आनंद कुमार उपाध्यक्ष गणेश गुप्ता जिला मंत्री सचिन मिश्रा ,संदीप ,संतोष सिंह ,अमित मिश्रा ,गौरव पाठक ,तथा विंवार नगर के अध्यक्ष सर्वेश पाठक आदि सैकड़ों सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।वही कार्यक्रम पश्चात जिलाध्यक्ष आलोक पांडेय ने कस्वा राठ पहुँच कार्यकर्ताओ से मिले वही कस्वा में नाववंतुक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भरत कुमार से भेंट की तथा उनके किये जा रहे अच्छे कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि में उनके पद सम्हालते ही चोरियों का ग्राफ कम हो गया है।और लोगो द्वारा उनके कार्यो की सराहना की जा रही है।