पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान को बदनाम करने के लिए संगीत सोम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो पर्चे बंटे थे वो किसी और ने नहीं बल्कि सोम के निजी सचिव चंद्रशेखर ने पत्रकारों को बांटे थे। भारत समाचार के पास वीडियो फूटेज है जिसमें निजी सचिव पत्रकारों की तरफ प्रेस नोट बढ़ा रहा है।
ताजा मसला ये है की पुलिस ने केस तो लिख लिया है लेकिन सोम के निजी सचिव पर हाथ डालने से पुलिस अभी बच रही है।
बाल्यान के खिलाफ कथित आरोपों का पर्चा सोम के प्रेस कांफ्रेंस में वितरित हुआ था। इस मामले में मानहानि का नोटिस और एक पुलिस केस प्रचलित है।
बीजेपी ने अभी तक एक राजनीतिक क्राइसेस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया है।