नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा शिव मूर्ति चौक से रोडवेज बस स्टैंड तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमे अतिक्रमण हटाने के साथ साथ नाले की सफाई भी की गई। साथ ही अतिक्रमण करने वालो के 7 चालान 2900/- के किए गए। साथ ही दुबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई। अभियान में कर अधीक्षक लक्ष्मीकांत, सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, सफाई नायक अशोक कुमार, नीरज आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।