• Mon. Dec 23rd, 2024

आनंद लेना है तो पहुंचे क्रिस्टल वर्ल्ड स्तिथ हिम वैली स्पा,

Byranvijay kumar

Mar 13, 2023

 

खबर हरिद्वार से है जहा आपको बताते चले की भले ही आज देवभूमि में लगातार उन स्पा सेंटरो पर पाबंदियाँ लगाईं जा रही है जहां पर स्पा की आड़ में अनैतिक व असमाजिक कार्य चल रहे हो,लेकिन ऐसे स्थानो की भी कमी नही जहां इन सभी कानूनों को ताक पर रख बेलगाम स्पा व मसाज का कार्य किया जा रहा हो,

बात कर रहे है धर्मनगरी हरिद्वार के क्रिस्टल वर्ल्ड में चलने वाले अवैध स्पा सेंटर की जो हिम वैली के नाम से उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों द्वारा चलाया जा रहा है लेकिन सूत्रों की अगर माने तो ये स्पा कुछ बड़े राजनैतिक लोगों के संरक्षण में चल रहा है,

मजे की बात यह है की आप यहाँ क्रॉस मसाज का भी भरपूर आनंद लें सकते है यानी अगर आप पुरुष है तो महिलाओं सँग बंद कमरे में आप आधे घंटे के एक हजार ओर एक घंटे के 2 हजार से ढाई हजार तक काउंटर पर जमा करके लड़कियों से मालिश करवा सकते है,

 

हालाकी कानून की नजर में ये पूर्ण रूप से अवैध है ओर अपराध भी, लेकिन बावजूद इसके यहाँ बंद कमरों में खेल ओर भी बहुत सारे चलते है जो एक जांच का विषय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *