• Mon. Dec 23rd, 2024

बुआपुर जंगल एवं धारीवाल जंगल ; साथ ही इनसे लगे हुए गावो के घरो में दबिश जानिए क्यूं

Byadministrator

Jun 12, 2024

 

आबकारी निरीक्षक जानसठ द्वारा शुक्रताल जंगल, बिहारगढ़ जंगल, बुआपुर जंगल एवं धारीवाल जंगल ; साथ ही इनसे लगे हुए गावो के घरो में दबिश की कार्यवाही की गयी,आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशों एवम जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर के निर्देशन में शुक्रताल मेले के दृष्टिगत आबकारी निरीक्षक जानसठ द्वारा शुक्रताल जंगल, बिहारगढ़ जंगल, बुआपुर जंगल एवं धारीवाल जंगल ; साथ ही इनसे लगे हुए गावो के घरो में दबिश की कार्यवाही की गयी, सामान्यजन को आबकारी विभाग का नंबर भी दिया गया एवं उनको यह भी निर्देशित किया गया की कोई भी व्यक्ति, समुदाय अवैध मदिरा या किसी भी प्रकार के मादक द्रव्य की तस्करी एवं उत्पादन से जुड़ा हुआ हो, तो इसकी जानकारी तत्काल आबकारी विभाग के नम्बरो पर प्रेषित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *