• Fri. Oct 18th, 2024

मुख्य अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जानिए कहाँ ,

Byadministrator

Jun 2, 2024

 

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला पंचायत सभागार में जिलाधाकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा प्रत्याशियों के मुख्य अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए,

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु आज जिला पंचायत सभागार में जिलाधाकारी  व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के मुख्य अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभिकर्ताओं (चीफ काउंटिंग एजेन्ट) को मतगणना को लेकर गणना एजेंट बनाए जाने की पात्रता, प्रति उम्मीदवार गणना एजेंटों की संख्या, काउंटिंग हाल के अंदर के नियम, ट्रैफिक व्यवस्था, मतगणना के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा सभी को निर्देशित किया गया कि विजय जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित है, मतगणना का परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशी द्वारा किसी प्रकार का विजय जुलूस न निकाला जाये। बढ़ती गर्मी व हीट वेव के दृष्टिगत कूकडा मंडी स्थल पर पर्याप्त ठंडे पानी व हैल्थ कैम्प की व्यवस्था की गयी है।

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है जिसमें 2 हजार से अधिक केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, पीएसी व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थल पर स्ट्रॉन्ग रुम व आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है तथा किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने हेतु क्यूआरटी/रिजर्व टीम का भी गठन किया गया है जो समस्त दंगा नियत्रंण उपकरणों के साथ रहेगी। टिकैत चौक से विश्वकर्मा चौक तथा कूकड़ा मंडी चौक से बालाजी चौक तक सिर्फ वही लोग आ सकेंगे जो मतगणना में भाग लेंगे। कूकड़ा मंडी में कॉउंटिंग के दिन सिर्फ दो गेट खोले जाएंगे, गेट नम्बर 1 से प्रत्याशी, चीफ कॉउंटिंग एजेंट और मतगणना के कर्मचारी अंदर जा सकेंगे तथा गेट नंबर 4 से प्रत्याशी के कॉउंटिंग एजेंट अंदर जाएंगे। मतगणना स्थल पर प्रशासन द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र धारण करने वाले व्यक्ति/एजेण्ट को ही अन्दर प्रवेश करने दिया जायेगा। मतगणना केन्द्र के अन्दर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुएं नही ले जाएगा। मुख्य प्रवेश द्वार के पास सभी उम्मीदवार/एजेण्टों की तलाशी(फ्रिस्किंग चेकिंग) ली जायेगी इसके उपरान्त ही प्रत्येक अधिकृत व्यक्ति डी0एफ0एम0डी0 से ही होकर जायेगा। मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जाएगी, यदि किसी प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि को मतगणना के सम्बन्ध में कोई समस्या होती है तो वह संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते है। झूठी अफवाह फैला कर माहौल खराब करने का कुत्सित प्रयत्न करने वाले अथवा किसी भी तरह से मतगणना की प्रक्रिया में विघ्न डालने का प्रयास करने या कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त) श्री गजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *