आज हरिद्वार के नील धारा गंगा तट, चण्डी घाट स्थित अनादि सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय)ने अपने धर्मपत्नी और सुपुत्र के साथ माई का विधिवत पूजन-दर्शन किया।
उसके पश्चात परमपूज्य गुरुदेव निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराजj का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और सानिध्य प्राप्त किया। पूज्य गुरु जी ने मा० मंत्री जी और उनके परिवार को माई का प्रसाद भेंट किया।