खबर हरिद्वार से है जहा आपको बताते चलें कि बीते एक साल से नवोदय नगर निवासी रिटायर फोजी अफ़सर का आरोप है की मोनू वर्मा नामक व्यक्ति से उन्होंने एक प्लॉट की ख़रीदारी के चलते उन्हें 28 लाख का चेक साधुराम फोजी अफ़सर को दिया। जब आर्मी रिटायर अफ़सर ने चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया।रिटायर फोजी अफ़सर का आरोप है की जब मोनू वर्मा से इस मामले में बातचित की तो मोनू वर्मा ने फोजी अफ़सर को जान से मारने की धमकी दी।
आख़िर क्या कहना है रिटायर सूबेदार साधुराम का।सच्चाई
इस पूरे मामले को लेकर सूबेदार साधुराम जब थाने पहुँचे तो सिडकुल पुलिस द्वारा इस मामले को समझते हुए। तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
हालाँकि मामले में कितनी सच्चाई है, यह पुलिस की कार्यवाही व जाँच के बाद ही सामने आ सकता है, पूरा मामला