• Sat. Dec 21st, 2024

आदर्श आचार संहिता के चलते आप नहीं रख सकते कोई भी शस्त्र लाइसेंस

Byadministrator

May 26, 2024

मुज़फ्फरनगर

रोहाना टोल प्लाजा पर उड़ाई जा रही है खुलेआम नियमों की धज्जियां

निजी शास्त्र लाईसेंस के साथ रोहाना टोल प्लाजा पर ड्यूटी देते नजर आ रहे हैं सिक्योरिटी गार्ड

आदर्श आचार संहिता के चलते आप नहीं रख सकते कोई भी शस्त्र लाइसेंस

जबकि निजी शस्त्र लाइसेंस आत्मरक्षा के लिए दिए गए हैं

आप चाह कर भी उसका कमर्शियल क्षेत्र में यूज नहीं कर सकते हैं

रोहाना टोल प्लाजा पर शास्त्र धारियों के माध्यम से रोजाना लोगों को धमकाया जाता है।

जो शास्त्र आदर्श आचार संहिता के चलते थानों में जमा होने चाहिए थे वह खुलेआम टोल प्लाजा पर लहराए जा रहे हैं।

आखिर किसके इशारे पर यह सब कुछ चल रहा है यह टोल प्लाजा है या लूट का अड्डा?

रोहन टोल प्लाजा बना लूट का अड्डा, शास्त्र धारियों के ख्वाब से लोगों को डरा कर खुलेआम होती है लूट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *