मुज़फ्फरनगर
रोहाना टोल प्लाजा पर उड़ाई जा रही है खुलेआम नियमों की धज्जियां
निजी शास्त्र लाईसेंस के साथ रोहाना टोल प्लाजा पर ड्यूटी देते नजर आ रहे हैं सिक्योरिटी गार्ड
आदर्श आचार संहिता के चलते आप नहीं रख सकते कोई भी शस्त्र लाइसेंस
जबकि निजी शस्त्र लाइसेंस आत्मरक्षा के लिए दिए गए हैं
आप चाह कर भी उसका कमर्शियल क्षेत्र में यूज नहीं कर सकते हैं
रोहाना टोल प्लाजा पर शास्त्र धारियों के माध्यम से रोजाना लोगों को धमकाया जाता है।
जो शास्त्र आदर्श आचार संहिता के चलते थानों में जमा होने चाहिए थे वह खुलेआम टोल प्लाजा पर लहराए जा रहे हैं।
आखिर किसके इशारे पर यह सब कुछ चल रहा है यह टोल प्लाजा है या लूट का अड्डा?
रोहन टोल प्लाजा बना लूट का अड्डा, शास्त्र धारियों के ख्वाब से लोगों को डरा कर खुलेआम होती है लूट।