खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चले की हरिद्वार धर्म नगरी में अलकनंदा घाट पर महिला द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के जिंदगी से करते हैं खिलवार और इतना ही नहीं आपको बता दे की जो महिला अलकनंदा घाट पर छोटे बच्चों से अवैध काम करवाते हैं जैसे दारू, गांजा, स्मैक, जैसे कई अवैध कारोबार महिला द्वारा बच्चों से करवाया जाता है इतना ही नहीं आपको बता दे की अलकनंदा घाट पर महिला ने झुग्गियों में दिखावे के रूप में चाय का कारोबार का धंधा करती है और चाय के धंधे के साथ छोटी बच्चियों से गांजे का कारोबार करवाती है इतना ही नहीं गांजे और दारू के कारोबार करवाने वाली महिला के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में पहले भी कई मुकदमा दर्ज है इसके बावजूद भी गांजा बेचने वाली महिला को पुलिस प्रशासन से ना कोई डर है और ना ही भय आपको बता दे की पुलिस प्रशासन द्वारा गांजा बेचने वाले महिला पर हरिद्वार कोतवाली द्वारा फिर जल्द ही किया जाएगा करवाई