थाना रामराज पुलिस द्वारा ट्यूबवैल से उपकरण चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी जानसठ श्री रामआशीष यादव तथा थानाध्यक्ष श्री रामकुमार सिंह थाना रामराज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 24.05.2024 को थाना रामराज पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 चोर अभियुक्त को दौराने चैकिंग जमालपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, ट्यूबवैल का स्टार्टर, कट-आउट तथा केबल का टुकडे आदि बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मलकीत सिंह निवासी पुठ्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना रामराज पुलिस को लिखित तहरीर दे अवगत कराया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके ट्यूबवैल से स्टार्टर व अन्य उपकरण चोरी करने की घटना कारित की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रामराज पुलिस द्वारा भादवि पंजीकृत किया गया था। आज चोरी के उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए चोर अभियुक्त को दौराने पुलिस चैकिंग जमालपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, ट्यूबवैल का स्टार्टर, कट-आउट तथा केबल के टुकडे आदि बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा थाना रामराज पर पंजीकृत चोरी के आयुध अधिनियम की वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।