कुम्भराज,नाथ योगी जोगी समाज के द्वारा महायोगी सिद्ध श्री शिव गोरखनाथ जी महाराज का प्रकट उत्सव कार्यक्रम
स्थानीय रामेश्वर धाम मंदिर पर संपन्न हुआ गोरखनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर गोरखनाथ जी की भव्य दिव्य आरती हनुमान चालीसा का पाठ विजय महामंत्र एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम संपन्न हुआ यह कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री सोनू योगी नेतृत्व संपन्न हुआ उन्होंने बताया गुरु गोरक्षनाथ जी ने हठ योग परंपरा प्रारंभ की एवं आज हम जितने भी आसन, प्राणायाम, षट्कर्म मुद्रा एवं नादुनुसंधान आदि योग साधना महायोगी गुरु गोरक्षनाथ जी की ही देन है। भारत में नहीं पूरे विश्व में उनकी पूजा होती है गोरखपुर जिला एवं नेपाल में गोरखा जिला गोरखा जाति सेना में गोरखा बटालियन है, विक्रमादित्य, भारत हरी, राजा गोपीचंद ,बप्पा रावल लोक देवता गोगाजी महाराज से अनेक शिष्य हुए कार्यक्रम उपस्थित थे रवि योगी अशोक जोगी, दामोदर जोगी, शिवनारायण जोगी, रामभरोसा जोगी, मनोज जोगी,मंगलेश जोगी , गोलू जोगी हरीश जोगी ,दीपक जोगी, ललित जोगी,राजू जोगी एवं काफी संख्या में समाज के जन मौजूद रहे