• Sun. Dec 22nd, 2024

अभियुक्त भीड-भाड वाले इलाकों से करते थे वाहन चोरी तथा चेसिस नम्बर व वाहन का रुपान्तरण कर सस्ते दामों पर बेचते थे जानिए कैसे

Byadministrator

May 21, 2024

 

▪️ *थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी की 05 मोटरसाइकिल व 01 कटी हुई मोटरसाइकिल बरामद।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल एवं थाना प्रभारी कोतवाली नगर श्री महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में दिनांक 20.05.2024 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह के 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी की गयी 05 मोटरसाइकिल व 01 कटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* कुछ समय से शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई थी। इन वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए थाना कोतवाली नगर पर टीम का गठन किया गया था। दिनांक 20.05.2024 को गठित पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिलों को चोरी करने वाला गिरोह शहर के अलग अलग स्थानों से चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को लेकर चरथावल की तरफ जाने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल अपने प्राइवेट वाहनों से काली नदी पुल के पास पहुंची तथा वाहनों को रोड के किनारे खडा करके आड लेकर वाहन चोरो का इंतजार करने लगी। कुछ समय पश्चात शहर की तरफ से आने वाली तीन मोटरसाइकिलों को टार्च की रोशनी देकर चेकिंग हेतु रुकने का ईशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पीछे मोडकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 06 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 03 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका 01 अन्य साथी अजहर शाहबुद्दीनपुर रोड भटटे के पास किराये के मकान में रहता है तथा वही पर चोरी की मोटरसाइकिलों को काट कर उनके सामान दूसरी मोटरसाइकिल से बदल देता है। थाना कोतवाली नगर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची तो वहां अभियुक्त अजहर मौजूद मिला जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया। उक्त स्थान पर चोरी की गयी 02 अन्य मोटरसाइकिल व 01 कटी हुई मोटरसाइकिल भी मिली जिसे कब्जे में लिया

*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त रितिक द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि वह भीड-भाड वाले इलाके जैसे बैंक, अस्पताल, स्कूल, बाजार से मोटरसाइकिल को चिन्हित कर चोरी करता है तथा चोरी की गयी मोटरसाइकिल को अपने चाचा अभिषेक उर्फ नोनू को लाकर देता है। अभियुक्त अभिषेक उर्फ नोनू इन मोटरसाइकिलों का चेसिस नम्बर को रगड कर नया चेसिस नम्बर प्रिन्ट कर व मोटरसाइकिल को रुपान्तरण कर सस्ते दामों में बेच देता है। इसी क्रम में पिछले कुछ दिनों में शहर क्षेत्र से जो मोटरसाइकिल चोरी की गयी है उन्हे हमने मोहित, विशाल, वंश, अनमोल, अजहर उपरोक्त को बेचा है।थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी कीया जा रहा हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *