खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चलें की आखिर कौन है दारु तस्कर जोगिंदर गुर्जर उर्फ मामा पुलिस के मीलीभगत से अपने दारू तस्करी में खुल्लम खुल्ला कार्य को देते हैं अंजाम लेकिन सोचनीय बात यह है कि सिडकुल थाना के पुलिस ही दारू तस्कर जोगिंदर गुर्जर उर्फ मामा से रावली मेहदूद ब्रह्मपुरी रोशनपुरी में स्कूटी द्वारा दारु तस्करी किया जाता है लेकिन सिडकुल थाना के अधिकारी के नजर ही नहीं पड़ता है और ना ही सिडकुल चेतन को जोगिंदर गुर्जर उर्फ मामा दारू तस्कर बड़ी ही आसानी से पुलिस प्रशासन की आंखों में मिर्ची डालकर वेखौफ तरीके से दारु तस्करी करने में रहते हैं कामयाब बल्कि जोगिंदर गुर्जर उर्फ मामा तस्कर की बात करें तो ए अपना दारु तस्कर रावली महदूद रविदास मंदिर और ब्रह्मपुरी रोशनपुरी, फ्रेंस कॉलोनी मे जोगिंदर गुर्जर उर्फ मामा ने दारू तस्करी का तांडव आखिर सिडकुल थाना के अधिकारी द्वारा कब किए जाएगा जोगिंदर गुर्जर उर्फ मामा दारू तस्कर के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई