• Sun. Dec 22nd, 2024

400 से 600 रूपए में पानी के टैंकर डलवाने को मजबूर जनता जानिए कहां

Byadministrator

May 19, 2024

 

*कुंभराज नगर में जलसंकट से नगर की जनता परेशान,5 से 8 दिनो मे आ रहें नल गुना जिले की कुंभराज तहसील में पानी की किल्लत सामने आ रही है गर्मी के मौसम में नगर की जनता पानी के लिए तरस रही है पानी की समस्या पिछले 2 महीने से बनी हुई है कुंभराज नगर में बढ़ती पानी की समस्या अब विकराल रूप लेती नजर आ रही है नगर परिषद भी कोई भी खास इंतजाम नही कर पा रहा है जिम्मेदार अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते हैं कुंभराज नगर में पेयजल आपूर्ति पार्वती नदी से कि जाती है लेकीन इन दिनों पार्वती नदी में भी पानी नही है नदी सूख गई है लगातार घटते भू-जलस्तर को बड़ा कारण माना जा रहा है नगर के सभी 15 वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है नल भी 4 से 6 दिनो मे दिये जा रहे है जिससे नगर की जनता परेशान हो रही कई वार्डो में वार्डवासी मजबूरन 400 से 600 रूपये में पानी के टैंकर मंगवाकर पानी का उपयोग कर रहे हैं लेकिन नगर परिषद द्वारा टैंकरों की व्यवस्था नहीं की जा रही है नल भी 30 से 40 मिनट ही आते हैं जिससे पीने का पानी भी नहीं भर पता है।

आम दिनों में भी नगर में 2 दिन छोडकर पेयजल की आपूर्ति की जाती है जिसमें भी नगर वासियों को गंदा पानी मिलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *