• Mon. Dec 23rd, 2024

मौत इंसान की हुई है साहब जानवर की नहीं,, फिर क्यों नहीं पहुंचा कोई ज़िम्मेदार,,?

Byranvijay kumar

Jul 8, 2023

मौत इंसान की हुई है साहब जानवर की नहीं,, फिर क्यों नहीं पहुंचा कोई ज़िम्मेदार,,?

 

तमाम सवालों के घेरे है नवोदय नगर के शिवालिक गंगा बिहार गली नंबर एक में स्थिति कम्पनी ,,, यश फुट वेयर,,,,

इस कम्पनी में काम करने वाली एक युवती जिसका नाम पिंकी बताया गया , जो कि बोधपुरा जनपद बिजनौर की रहने वाली थी इस समय गली नंबर चार में रहकर यश फुट वेयर कंपनी में काम कर रही थी,,

अचानक 7 जूलाई को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे कम्पनी से बाहर निकल कर कम्पनी के सामने स्थिति तीन मंजिला इमारत से गिरने पर उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,,

मौत होने पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के बावजूद कम्पनी का कोई भी ज़िम्मेदार कम्पनी के बाहर नहीं निकला,, सोचिए जिस कंपनी में कार्यरत युवती की लाश कम्पनी के सामने सड़क पर पड़ी हो,, उस कंपनी का मैनेजमेंट इतना पत्थर दिल कैसे हो गया,,

मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों के कहने पर कम्पनी का गेट खुला फिर अंदर से ताला लगा दिया गया,, लड़की की मां का रो रो कर बुरा हाल था और साथ में यह कहना कि धक्का दिया गया है,, तमाम सवालों को जन्म दे रहा था घटना स्थल पर किसी भी ज़िम्मेदार अधिकरी का अब तक न पहुंचना लोगो में और भी चिंता जनक है,, चौकाने वाली बात तो यह है कि घटना के दूसरे दिन यानि कि 8 जूलाई को कम्पनी बंद कर दी गई,,, कम्पनी वैध है या अवैद्य इस बात का जवाब तो लेवर कमिश्नर हरिद्वार के साथ साथ जिला प्रशासन को देना ही उचित होगा,,,

आबादी वाले इलाके यानी कि नगर पालिका क्षेत्र में कम्पनी का होना तमाम सवालों को जन्म दे रहा है,, साथ ही ड्यूटी समय पर वर्कर की मृत्यु होने पर कम्पनी द्वारा मुवावजा दिए जाने का प्राविधान है , लेकिन आपको बता दें कि यह कम्पनी गैर कानूनी तरीके से नवोदय नगर के कुछ छुट भईया तथा कथित लोगों की शय पर तमाम नियम कानूनों को ताक में रखकर चल रही है,, जिसमें बेरोजगारी की शिकार तमाम युवतियां एवम युवक कम सैलरी में काम करने को मजबूर हैं,,

जबकि वे सभी वर्कर जानते हैं कि उनकी ई एस आई,, पी एफ जैसी कोई भी सुविधा वहां उपलब्ध नहीं है,, लेकिन बेरोजगारी के संकट के चलते उपरोक्त फर्जी कम्पनी आपदा में अवसर का लाभ ले रही है,, जो कि धरम नगरी के सिस्टम की पोल खोलने का काम कर रही है,,

विशेष सूत्रों से पता चला है कि कुछ औसरवादी तत्व उपरोक्त अवैद्य कम्पनी से मिल मृतिका के परिजनों को मुवावजा दिलाने के नाम पर अपना उल्लू सीधा करने का प्रयास कर रहे हैं,, नवोदय नगर में यह सब आम बात है,, क्यों कि पूर्व में सड़क खराब होने की बात को लेकर किए गए धरना प्रदर्शन में वीर साहसी कर्मठ प्रदर्शन कारियों ने दो लाख रूपए में मामले को रफा दफा किया था,,

अब देखना यह है कि लोगो के अनुसार इससे पूर्व तमाम घटनाओं की जिम्मेदार उपरोक्त गैर कानूनी तरीके से चल रही कम्पनी पर कार्यवाही होगी या फिर भ्रष्ट्राचार जिंदाबाद था,,, है और रहेगा ,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *