आज सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को तीन बड़े झटके दिए हैं।अगर आपको भी बीजेपी और संघियों का हलक सूखा दिखाई दे रहा है रंग उड़े नजर आ रहे तो इसके पीछे कोर्ट का आज का रुख एक बड़ी वजह है। देखिए क्या क्या किया है कोर्ट ने-
1- कोर्ट ने सभी राज्यों को आदेश दिया है कि अगर कोई हेट स्पीच देता है तो तत्काल उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।।अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह contempt of court होगा।
2- सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस से पूछा है कि यूपी के अतीक अशरफ की परेड क्यों कराई गई उन्हें सीधे एंबुलेंस से अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया?
3-सुप्रीम कोर्ट के दबाव में दिल्ली पुलिस को ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी है।