• Fri. Oct 18th, 2024

आम जनता के साथ खुलेआम लूट पर जिम्मेदार विभाग मौन,, जिलाधिकारी से मांग

Byranvijay kumar

Apr 27, 2023

 

 

( धरती पर अत्याचार जब भी बढ़ा है तब तब इतिहास ने खुद को दोहराया है )

यह हरिद्वार है जिसे धरम नगरी के नाम पर जाना जाता है यहां विष्णु पदी मां गंगा का औतरण हुआ था ,, भागीरथ ने घोर तपस्या करके भगवान शंकर को प्रसन्न किया,, यहां पर सूत जी ने साठ हजार ऋषि मुनियों को श्री मद भागवत कथा सुनाई थी,, लेकिन आज यह धन कमाने का एक केंद्र बन चुका है , आम जनता की जेबों पर कुछ शराब ठेकेदारों के इशारे पर जिसमे कि संबंधित विभाग की अहम भूमिका है,, डांका डालने का उपक्रम जारी है क्यों,, जिस गलत कार्य से तमाम लोग दुख महसूस करें क्या वह कार्य सही है ,,

गौर से देखिए इस विडियो को जो कि वर्तमान समय की वह सच्चाई बयान कर रहा है जिसकी कल्पना भी कभी की नहीं गई होगी,,

मैन हाइवे के पास रानी पुर झाल शराब ठेके का एक वीडियो जोरो से वायरल हो रहा है जिसमें एक उपभोकता के साथ शराब ठेके का सेल्स मैन मारपीट गाली गलौज कर रहा,, क्यो कि उपभोकता एम आर पी सी ज्यादा वसूली का विरोध कर रहा है ,,

यहां पर खास ध्यान देने वाली बात तो यह है कि एक ओर आबकारी अधिकारी हरिद्वार पत्रकारों से बातचीत के दौरान वीडियो में कह रहे है की ओवर रेटिंग पर सख्त कार्यवाही की जायेगी,, वहीं दूसरी ओर खुले आम जनता की जेबों पर डांका डालने वाले शराब ठेके के सेल्स मैन विरोध कर्ता के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं,

विडियो को देख कर लगता है कि जैसे कानून नियम जैसी कोई भी चीज नहीं रह गई है आबकारी विभाग सबकुछ जान कर भी अंजान बनने का नाटक कर रहा है,,

इतना ही नहीं वल्कि पूरे जनपद हरिद्वार में जगजीत पुर शराब ठेके के साथ साथ पास में स्थित होटलों पर खुले आम शराब परोसी जा रही है कोई भी कहने सुनने वाला नहीं है,,,, भाई चारे के पास स्थित ठेके पर,,रोशनाबाद ठेके पर,,यह अवैध वसूली दबंगी के बल पर की जा रही है क्यों,,? आखिर कब तक चलेगा यह खुले आम लूट का नंगा नाच ,, जब तक दबंगी के बल पर जनता से वसूले जाते रहेंगे ओवर रेटिंग के मामले में नाजायज पैसे ,, साथ ही कौन सुनेगा खुले आम लूट की शिकार जनता की आवाज़ ,,,

अंत में केवल न्याय प्रिय जिलाधिकारी हरिद्वार से हरिद्वार की जनता मांग करती है कि इस अनाचार के प्रति गंभीर रूप से शख्त कदम उठाते हुए कार्यवाही करें ताकि इस भयावह लूट पर अंकुश लग सके !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *