धरम नगरी हरिद्वार में शराब ठेकों पर उड़ाई जा रही हैं उपभोकता कानून की धज्जियां आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान,,
शराब ठेकों पर धड़ल्ले से खुलेआम उपभोक्ताओं से ओवर रेटिंग के नाम पर लूट,, विरोध करने पर हाथापाई गुंडई के कारण लोगों में दहशत का माहौल,,
ओवर रेट पर ही लेने को सेल्स मैन करते हैं मजबूर,, वरना कर देते हैं पिटाई आबकारी विभाग के कानों में नहीं रेंगती जूं ,,
जगजीत पुर हरिद्वार स्थितशराब ठेके का ताजा मामला आया सामने 135 की बियर दी जा रही है 140 रुपए में बुद्धिजीवी लोगों ने उपभोकता न्यायालय में शिकायत दर्ज कराने का मन बना लिया है,,
यह लूट संपूर्ण हरिद्वार जनपद में आखिर किसकी शय पर की जा रही,,? यदि किसी की भी शय नहीं है तो फिर सेल्स मैन मारपीट पर उतारू क्यों हो जाते हैं संबंधित विभाग में जानकारी देने पर भी कार्यवाही क्यों नहीं की जाती ये तमाम अनसुलझे रहस्य आज उपभोक्ताओं के दिलो दिमाग को झझकोर रहे हैं ,,