खबर दूसरे से जहां आप दावा करते हैं कि मैन हाइवे के पास रानीपुर झाल शराब ठेके का एक वीडियो जोरो से वायरल हो रहा है जिसमें एक उपभोक्ता के साथ शराब ठेके का सेल्स मैन द्वारा बदतमीजी कर रहे हैं, क्यो कि उपभोक्ता एम आर पी से जबरदस्त कर रहे हैं कर रहा है विरोध ,,
चुने हुए यहां पर विशेष ध्यान देने वाली बात तो यह है कि एक ओर अधिकारी अधिकारी भूमध्य रेखा से बातचीत के दौरान वीडियो में कह रहे हैं की ओवर रेटिंग पर गंभीरता के विचार, वहीं दूसरी ओर खुले आम जनता की जेब पर डंका आरोपित करते हैं वाले शराब ठेके के सेल्स मैन विरोध करने वाले कलाकार के साथ अभद्रता करते आ रहे हैं,
वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कानून का कोई भी नियम नहीं रह गया है, आबकारी विभाग सब कुछ जान कर भी अंजान बनने का नाटक कर रहा है।
जब तक दबंगी के बल पर जनता से उठे जीते ओवर रेटिंग के मामले में नायज पैसे , साथ ही कौन सुनेगा खुले आम लूट की जनता की आवाज़ ,,,