• Sun. Dec 22nd, 2024

कंपनी में कार्यरत युवती ने कंपनी के सामने बनी 3 मंजिल के मकान से गिरकर हुई मौत जानिए कहां का है पूरा मामला

Byranvijay kumar

Jul 7, 2023

 

( कंपनी में कार्यरत युवती की 3 मंजिला मकान से गिरकर मौत )

  1. घटना 7 जुलाई की है यस फुटवियर कंपनी में काम करने वाली एक युवती जिसका नाम पिंकी पुत्री मेहर सिंह बताया गया जो कि अचानक कंपनी से निकलकर 3 मंजिला मकान से कूद कर अपनी जान दे देती है यह घटना सुनते ही नवोदय नगर में काफी भीड़ जमा हो जाती है आनन-फानन में एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी जाती है, पुलिस के कांस्टेबल घटनास्थल पर पहुंचकर अपने स्तर से जांच करते हैं,, लेकिन लड़की की लाश से लिपटकर रोने वाली मां द्वारा कहे गए शब्द धक्का दे दिया लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है साथ ही तमाम रहस्यों को जन्म देते यह शब्द आज भी लोगों के मन में तमाम सवाल पैदा कर रहे,, आपको बता दें नवोदय नगर कॉलोनी टिहरी विस्थापित नाम से जाना जाता है यहां पर किसी भी प्रकार का औद्योगिक इकाई या कंपनी पूरी तरह वर्जित है जिसका की पूर्व में भी समाज सेवियों ने विरोध किया गया लेकिन आखिर किसके सरपरस्ती से यहां औद्योगिक कंपनी चल रही है जो बहुत ही सोचनीय विषय है जिसमें करीब सैकड़ों महिलाएं काम करती है, उस कंपनी के नाम के बारे में नवोदय नगरवासी नहीं जानते क्योंकि उक्त कंपनी के सामने किसी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगा रखा है,, यह बात भी तमाम सवालों को जन्म देती है कि आखिर कंपनी के सामने बोर्ड क्यों नहीं है, चलिए बात करते हैं आज की घटना की तो यस फुटवियर कंपनी जोकि गली नंबर 1 शिवालिक गंगा विहार में स्थित है जिसमें पिंकी नाम की युवती जो की गली नंबर 4 में रहती है सुबह काम करने कंपनी में गई हुई थी अचानक 11:30 बजे तकरीबन कंपनी से अचानक बाहर निकलकर तीन मंजिला मकान से कूद कर जान दे देती है कुछ समाजसेवी द्वारा पुलिस को सूचना दी जाती है सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा होने पर भी कंपनी के गेट का अंदर से ताला बंद रहता है कंपनी से कोई भी कर्मचारी या मैनेजमेंट निकल कर बाहर नहीं आता कि आखिर उसके यहाँ काम करने वाली युवती ने किन कारणों से कूदकर जान दे दी है यह बात भी तमाम सवालों को जन्म देती है मौके पर समाजसेवी डॉ पंकज सैनी सूर्यवंशी उपेंद्र श्रीवास्तव दिनेश पांडे राहुल गुप्ता राम सुंदर यादव कंडारी जी आदि लोग मौजूद रहे ! थाना सिडकुल से दो कांस्टेबल एक महिला दरोगा मौके पर पहुंचे,, थानाध्यक्ष मौजूद नहीं रहे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *